Friday, 13 February 2015

‘वात्सल्य परिवार’ वल्र्ड रेकार्ड में शामिल

परमपूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी की पावन प्रेरणा से वात्सल्य ग्राम के माध्यम से निराश्रित बच्चों, युवतियों एवं वृद्धा माताओं के परिवार निर्माण के सुन्दर सामाजिक कार्य को संस्था ‘गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रेकार्डस’ नेे अपने एशिया एडीशन में विश्व रेकार्ड के रूप में दर्ज किया गया है। अमेरिका की यह संस्था विश्व स्तर पर उन व्यक्तित्वों को अपने रेकार्ड में शामिल करती है जिन्होंने कोई असाधारण कार्य किया हो। निश्चित रूप से पूज्या दीदी माँ जी को प्रदान किया गया यह अलंकरण सारे भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है।

    ‘गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रेकार्डस’ की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उनके भारत के ‘नेशनल हेड’ डाॅ. मनीष विश्नोई ने संस्था की ओर से दर्ज किये गए ‘वल्र्ड रेकार्ड’ का प्रमाणपत्र पूज्या दीदी माँ जी को भेंट किया। दिनांक 3 जनवरी 2015 को इन्दौर में आयोजित ‘पूज्या दीदी माँ जी स्वर्ण जयंती वर्ष अभिनन्दन समारोह’ की भव्य प्रस्तुति के बीच यह अलंकरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष माननीया श्रीमती सुमित्रा महाजन, भारत सरकार की केन्द्रीय राज्यमंत्री पूज्या साध्वी निरंजन ज्योति जी तथा पूज्या साध्वी माँ कनकेश्वरी देवी जी सहित नगर के हज़ारों-हज़ार नागरिकगणों ने करतल ध्वनि के साथ गौरव के इन क्षणों का अभिनन्दन किया।

No comments:

Post a Comment