Wednesday, 7 August 2013

वात्सल्य ग्राम की मानवसेवा यात्रा का एक नया शुभारम्भ…

दीप प्रज्वलित करते माननीय मोदी जी , पूज्य गुरुदेव एवं पूज्य दीदी माँ जी
डाकोर, जिला-खेड़ा, गुजरात में परमपूज्य सद्गुरुदेव युगपुरुष महामंडलेश्वर अनन्तश्री विभूषित स्वामी परमानन्द गिरि जी महाराज के पावन कर कमलों द्वारा विगत 20 मई को गुजरात में निर्मित होने वाले वात्सल्य ग्राम के निर्माण का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गुजरात राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस सेवा प्रकल्प में राज्य शासन की ओर से भरपूर सहयोग देने का वचन दिया। भगवान रणछोड़राय जी की सुप्रसिद्ध तीर्थ नगरी डाकोर से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम महीसा में निर्माणाधीन इस वात्सल्य ग्राम में निराश्रित बच्चों की आवासीय इकाईयाँ, विद्यालय, चिकित्सालय तथा महिलाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के साथ ही अनेक लोक कल्याणकारी कार्य संचालित किए जाएंगे।



सभा को संबोधित करतीं पूज्या दीदी माँ जी

इस अवसर पर वात्सल्य परिवार अवधारणा की जननी वात्सल्यमूर्ति परमपूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी ने राष्ट्र के नवनिर्माण में वात्सल्य ग्राम की भूमिका पर अपने विचार प्रकट किए। गुजरात राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वात्सल्य ग्राम का जोरदार समर्थन करते हुए दीदी माँ जी को विश्वास दिलाया कि मई 2015 के पहले तक इस परियोजना को पूर्ण करने के लिये गुजरात शासन अपना हर संभव सहयोग इस मानव सेवा प्रकल्प के लिए प्रदान करेगा। परमपूज्य संत श्री अविचलदास जी महाराज तथा सुप्रसिद्ध प्रवचनकार गोस्वामी इंदिरा बेटी जी ने वात्सल्य ग्राम के माध्यम से किए जा रहे सेवाकार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर गुजरात के अनेक प्रसिद्ध संतों की पावन उपस्थिति ने मंच को शोभायमान किया। परमशक्ति गुजरात के अध्यक्ष श्री काकूभाई जी ने इस समग्र प्रकल्प की योजना को विस्तारपूर्वक बताया।



भूमि पूजन के समय उपस्थित पूज्य गुरुदेव, दीदी माँ जी व अन्य

वात्सल्य ग्राम, महीसा में सम्पन्न हुए इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में पूज्या साध्वी साक्षी चेतना जी, पूज्या साध्वी चैतन्य सिंधु जी, श्री संजय भैया (महासचिव - परमशक्ति पीठ), श्री जयभगवान जी अग्रवाल (उपााध्यक्ष परमशक्ति पीठ), श्री अशोक जी सरीन (कोषाध्यक्ष - परमशक्ति पीठ), डाॅ. श्याम अग्रवाल (उपाध्यक्ष- परमशक्ति पीठ), श्री महेश खण्डेलवाल (कोषाध्यक्ष- वात्सल्य ग्राम) साध्वी सत्यप्रिया गिरि जी,श्री एन.पी. शर्मा जी (भारत वेलफेयर ट्रस्ट, यू.के.), श्री रमणीक भाई (अध्यक्ष- माँ चैरेटी ट्रस्ट, यू.के.), श्रीमती पुष्पा सर्राफ, श्री रामजीभाई पटेल (परमशक्ति पीठ, अमेरिका), श्री अनिल भाई पारीक (परमशक्ति पीठ, अमेरिका), श्री इन्दर पांचाल, श्री एच.आर.जिंदल, श्री महेशभाई सवानी, श्री सावरमल जी बुधिया, श्री नानालालजी, श्री ओ. पी.गोयनका, श्री एल.डी. कटारिया, श्री गोपाल पटवा, श्री राजेन्द्र तुलस्यान, श्री सोहन रामुका, श्री एम.बी.सेक्सरिया, श्री गुणेन्द्र जी मेड़तिया, श्री अनिल जी सिंघल तथा श्रीमती अंकिता एवं श्री पुनीत गोयल सहित गुजरात के अनेक भागों से पधारे हुए गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment