पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी के भीष्म संकल्प के साथ वात्सल्य ग्राम, वृंदावन उ.प्र. के पावन प्रांगण में ‘जगदोद्धारिणी भगवती माँ सर्वमंगला मंदिर’ का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है। इस कार्य हेतु विश्व भर से समर्पित किये जाने वाले सहयोग ने कार्य को उत्साहपूर्ण गति प्रदान की है। विशालकालय मंदिर की नींव का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही यह अपने अगले चरण की ओर बढ़ जाएगा। इसकी पूर्णता हेतु पूज्या दीदी माँ जी का फलाहारी व्रत और समाज बंधुओं का मुक्तहस्त सहयोग विश्व के इस अनूठे मंदिर को शीघ्र ही साकार रूप में प्रस्तुत करेगा। आपका किंचित मात्र सहयोग भी इस निर्माण की बड़ी शक्ति है। माँ भगवती के इस भव्यतम् मंदिर में अपना योगदान देकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।
मन्दिर निर्माण सहयोग हेतु संपर्क दूरभाष नंबर - 09999971714, 08826888002
Maa Tuje Salam
ReplyDelete